इतनी है आपकी फेसबुक प्रोफाइल की कीमत
- डाटा लीक विवादों के बाद भी कंपनी को हुआ भारी मुनाफा
नई दिल्ली। फेसबुक को 2018 की आखिरी तिमाही में 6.88 बिलियन डॉलर यानी 48 हजार 782 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
इस तरह से जहां फेसबुक को 2017 में पूरे साल में 40 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ था, 2018 में वह मुनाफा बढ़कर 55 बिलियन डॉलर के आस-पास पहुंच गया है. हैरानी की बात है कि फेसबुक का मुनाफा फिर भी बहुत बढ़ा जबकि 2018 में पूरे साल कंट्रोवर्सी और स्कैंडल से जूझता रहा.
इन आंकड़ों के सामने आते ही कमाई और मुनाफे की विशेषज्ञों और विश्लेषकों के नुकसाने के सारे दावे ध्वस्त हो गए हैं. इससे साफ है कि 2018 में भले ही लोगों के बीच फेसबुक की लोकप्रियता में कमी आई हो लेकिन इसका शायद ही कोई फर्क इसके बिजनेस पर पड़ा है. हालांकि मुसीबतों का दौर फेसबुक के लिए अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि बुधवार को भी उसे एप्पल ने एक झटका दिया.
दरअसल एप्पल ने फेसबुक को इसलिए दंडित किया क्योंकि फेसबुक ने एप्पल पर 13 साल तक के यूजर्स को एक ऐसी एप डाउनलोड करने का मौका दे दिया था, जो यूजर्स पर नजर रखती है. वैसे फेसबुक के लिए यह कोई बहुत नया खुलासा नहीं है. पहले भी फेसबुक पर आरोप लग चुके हैं कि वह थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ यूजर्स का डेटा शेयर करता है.
नई दिल्ली। फेसबुक को 2018 की आखिरी तिमाही में 6.88 बिलियन डॉलर यानी 48 हजार 782 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
इस तरह से जहां फेसबुक को 2017 में पूरे साल में 40 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ था, 2018 में वह मुनाफा बढ़कर 55 बिलियन डॉलर के आस-पास पहुंच गया है. हैरानी की बात है कि फेसबुक का मुनाफा फिर भी बहुत बढ़ा जबकि 2018 में पूरे साल कंट्रोवर्सी और स्कैंडल से जूझता रहा.
इन आंकड़ों के सामने आते ही कमाई और मुनाफे की विशेषज्ञों और विश्लेषकों के नुकसाने के सारे दावे ध्वस्त हो गए हैं. इससे साफ है कि 2018 में भले ही लोगों के बीच फेसबुक की लोकप्रियता में कमी आई हो लेकिन इसका शायद ही कोई फर्क इसके बिजनेस पर पड़ा है. हालांकि मुसीबतों का दौर फेसबुक के लिए अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि बुधवार को भी उसे एप्पल ने एक झटका दिया.
दरअसल एप्पल ने फेसबुक को इसलिए दंडित किया क्योंकि फेसबुक ने एप्पल पर 13 साल तक के यूजर्स को एक ऐसी एप डाउनलोड करने का मौका दे दिया था, जो यूजर्स पर नजर रखती है. वैसे फेसबुक के लिए यह कोई बहुत नया खुलासा नहीं है. पहले भी फेसबुक पर आरोप लग चुके हैं कि वह थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ यूजर्स का डेटा शेयर करता है.
No comments