Breaking News

मौसम पलटा, संभाग में बारिश का दौर

- गेहूं, चना, जौ और सरसों की फसलों को होगा लाभ
- पाले की आशंका समाप्त
श्रीगंगानगर। क्षेत्र में आज मौसम पलट गया। संभाग क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया। सुबह जहां तेज शीतलहर ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया, वहीं रिमझिम बारिश रबि फसलों के लिए रामबाण साबित होगी। इसके साथ ही पाले से फसलों को नुकसान की आशंका समाप्त हो गई है।
सर्दी बढऩे से लोगों को जहां भारी परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं शहरी क्षेत्र में अनेक जगह गलियों में कीचड़ हो जाने से आवागमन बाधित हुआ।
कृषि अनुंसंधान अधिकारी मिलिंद सिंह के अनुसार तापमान कम रहने और शीतलहर की वजह से पाला पडऩे की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब रिमझिम वर्षा फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी। विशेषकर बारानी भूमि के लिए यह वर्षा जीवनदायिनी है।
इससे फसलों की बढ़वार में तेजी आएगी। इलाके के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में कई क्षेत्रों में तेज बारिश भी हुई है। इस वर्षा से अभी कहीं नुकसान की आशंका नहीं जताई जा रही।
28 फरवरी को एसबीटी ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी प्रकाशित की थी, जिसमें 3-4 दिनों में मौसम पलटने एवं बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई थी।


No comments