Breaking News

युवक पर तलवार से जानलेवा हमला

- पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर। रविवार को पुरानी आबादी के पटाखा फैक्ट्री एरिया में एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हमले में घायल वार्ड नम्बर 5 पटाखा फैक्ट्री निवासी  सोनू वाल्मीकि पुत्र वेदप्रकाश वाल्मीकि ने पर्चा बयान दिया कि वह रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अपनी दुकान के आगे बैठ कर बच्चों को खिला रहा था। इसी दौरान साहिल उर्फ लिलिया वाल्मीकि पुत्र अनिल वाल्मीकि निवासी वार्ड नम्बर 5 केदार चौक उसके घर के पास जमना वाल्मीकि के घर के आगे तलवार लेकर खड़ा था। साहिल ने उसे कहाकि तू जमना को गाली-गलौच क्यों करता है। उसने कोई जबाव नहीं दिया, तो साहिल ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। साहिल गाली गलौच करता हुआ तलवार लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद विक्की व तीन और युवक उसके घर के पास आये और दुकान के आगे ईंटों से हमला कर दिया। हमले में उसके कान व सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
जांच अधिकारी एसआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि घायल के पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ 323, 336, 143 व 307 में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश करवाई जा रही है।

No comments