शिवपुर हैड पर लगनी चाहिए महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा
श्रीगंगानगर। इलाके के लोगों ने जीवनदायनी गंगनहर को लाकर शिवपुर हैड लोकार्पण करने वाले महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा हैड पर लगाने की मांग की है। पूर्व सभापति जगदीश जांदू, गुरुकुल आश्रम फतुही के संचालक स्वामी सुखानंद के नेतृत्व में शहर व शिवपुर हैड क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि महाराजा गंगासिंह ने वर्ष 1927 में गंगनहर लाकर शिवपुर हैड का लोकार्पण किया। यह स्थान देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इसलिए इस स्थान पर महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा लगनी चाहिए। ज्ञापन में शिवपुर हैड के नियमित सारसम्भाल की मांग भी की गई है। ज्ञापन देने वालों में सुशील जांदू, अनिल जांदू, प्रकाश राहड़, सुमित सिहाग, अशोक झाझड़ा, अश्वनी झाझड़ा, विनोद राव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
No comments