Breaking News

प्रियंका का बड़ा खुलासा, ओशो की कंट्रोवर्शियल शिष्या पर बनाएंगी बायोपिक

 अपनी मैरिज के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने नए हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह ओशो की कंट्रोवर्शियल शिष्या मां आनंद शीला को लेकर एक बायोपिक प्रोड्यूस करने जा रही हैं।   इसके पहले पिछले साल कॉन्ट्रोवर्शियल डॉक्युमेंट्री ङ्खद्बद्यस्र ङ्खद्बद्यस्र ष्टशह्वठ्ठह्लह्म्4 को ड्रॉप कर दिया गया था जो स्प्रिचुअल गुरु और फिलॉसफर भगवान रजनीश की लाइफ पर बेस्ड था, जो बाद में ओशो के नाम से जाने गए। कहने की जरूरत नहीं कि इनके फॉलोअर आज भी पूरी दुनिया में फैले हैं। मां आनंद शीला ओशो की प्रमुख सहयोगी थीं और उनका दाहिना हाथ मानी जाती थीं। पहले यह चर्चा थी कि इनकी लाइफ पर हिंदी में जो फिल्म बनेगी, उसमें आमिर खान के साथ आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करेंगी। लेकिन द एलेन डेजेनेरस शो (ञ्जद्धद्ग श्वद्यद्यद्गठ्ठ ष्ठद्गत्रद्गठ्ठद्गह्म्द्गह्य स्द्धश2) में प्रियंका चोपड़ा ने यह रिवील किया कि वह मां आनंद शीला की लाइफ पर बायोपिक प्रोड्यूस करने जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि फिल्म में उनकी भूमिका कोई खास नहीं होगी और उनकी मौजूदगी महज नाम मात्र के लिए होगी।  प्रियंका चोपड़ा ने शो के दौरान बताया कि इस फिल्म पर वह बैरी लेविन्सन के साथ काम कर रही हैं जो आइकॉनिक अमेरिकी डायरेक्टर हैं। यह प्रोजेक्ट कब से शुरू होने जा रहा है, इसके बारे में प्रियंका ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। बहरहाल, इसमें कोई शक नहीं है कि यह फिल्म जब बनेगी तो इंटरनेशनल हिट साबित होगी। बता दें कि ओशो ने अमेरिका में एक नया कल्ट शुरू किया था और मां आनंद शीला के साथ उनके संबंध बहुत ही विवादास्पद रहे थे। मां आनंद शीला ने ओशो के साथ बिताई अपनी जिदंगी को लेकर 'ष्ठह्रहृ,ञ्ज ्यढ्ढरुरु ॥ढ्ढरू: ञ्जद्धद्ग स्ह्लशह्म्4 ह्रद्घ द्व4 रुद्घद्ग ङ्खद्बह्लद्ध क्चद्धड्डद्द2ड्डठ्ठ क्रड्डद्भठ्ठद्गद्गह्यद्ध, नाम की एक किताब भी लिखी थी।


No comments