डेब्यू से पहले यूं पसीना बहा रहे हैं सुनील शेट्टी के बेटे अहान, फिल्म में करेंगे जबरदस्त एक्शन
डेब्यू से पहले यूं पसीना बहा रहे हैं सुनील शेट्टी के बेटे अहान, फिल्म में करेंगे जबरदस्त एक्शन बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। बीते दिनों ही खबरें आईं थी वह डायरेक्टर मिलन लुथरिया की फिल्म 'आरएक्स 100, की रीमेक में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने दी थी। वहीं अब अहान भी इस फिल्म के लिए अपना वजन कम करना शुरु कर दिया है। कुछ घंटो पहले अहान शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया साइड पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा फिल्म की बात करें तो यह फिल्म तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100, की रीमेक होगी। इस फिल्म में अहान जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। बता दें कि अहान अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह इन दिनों गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में है। यह दोनों अक्सर मूवी डेट, ईवनिंग आउटिंग और डिनर करते हुए देखे जाते हैं।
No comments