स्क्रीनिंग में ऑफ शॉल्डर साड़ी में पहुंची सोनम ने ऐसे खींचा सबका ध्यान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, की बीती रात स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में सोनम कपूर,राजकुमार राव, जूही चावला, अनिल कपूर के अलावा आर बाल्की और फातिमा सना शेख जैसे सेलेब्स भी पहुंचे। सोनम कपूर इमेज, अनिल कपूर इमेज, राजकुमार राव इमेज, जूही चावला इमेज, स्टाइलिश लुक इमेज इस दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं। स्क्रीनिंग के दौरान सोनम कपूर के लुक ने सबकी वाहवाही लूटी। इस दौरान सोनम स्किन कलर की ऑफ शॉल्डर साड़ी पहने खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इस साड़ी पर दक्षिण भारतीय की किसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। सोनम कपूर इमेज, अनिल कपूर इमेज, राजकुमार राव इमेज, जूही चावला इमेज, स्टाइलिश लुक इमेज अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने लाइट लिप्सिटक लगाई हुई थी। जैसे ही सोनम ने एंट्री की सबकी निगाहें उनपर थम गईं। वहीं राजकुमार राव ब्लू जींस और ब्लैक टी-शर्ट पहने हैंडसम लग रहे हैं। इसके साथ उन्होंने ऑरेंज कलर की जैकेट पहनी है। सोनम कपूर इमेज, अनिल कपूर इमेज, राजकुमार राव इमेज, जूही चावला इमेज, स्टाइलिश लुक इमेज फिल्म की बात करें इसे को विनोद महज़ प्रोड्यूस कर रहे हैं, डायरेक्शन उनकी बहन शैली चोपड़ा धर का है। फिल्म की कहानी संमलैंगिकता पर आधारित बताई जा रही है। यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी।
No comments