Breaking News

नशीली दवाइयों सहित युवक दबोचा

हनुमानगढ़। टिब्बी थाना पुलिस ने बीती रात तलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के मिर्जावाली मेर के निकट एक युवक को नशीली दवाईयों सहित दबोच लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी शकील अहमद ने बताया कि तलवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी कल अवकाश पर थे। ऐसे में सूचना मिलने पर उनके पुलिस थाना के द्वितीय अधिकारी एसआई मोहनलाल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसआई ने गांव मिर्जावाली निवासी 21 वर्षीय रोहित जाट पुत्र मदनलाल जाट को गांव के निकट ही मोटरसाइकिल पर नशीली दवाईयों ले जाते हुए काबू कर लिया। उसके कब्जा से 80 नशीले कैप्शूल बरामद हुए। उसके खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में तलवाड़ा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहित जाट बीती रात बिना नम्बरी मोटरसाइकिल पर नशीली दवाईयों की सप्लाई लेकर जा रहा था।

No comments