Breaking News

मैच के दौरान खिलाड़ी ने टीम के सामने उतारे कपड़े, मिली कड़ी सजा

मुंबई। एक जूनियर क्रिकेटर पर खराब व्यवहार के चलते तीन साल का बैन लगा दिया गया है. साथी खिलाडिय़ों ने 22 दिसंबर को इसके खिलाफ 'अनुचित व्यवहार, की शिकायत की थी. तीन साल का ये बैन 14 जनवरी 2022 को खत्म होगा. इस दौरान इस खिलाड़ी को मुंबई क्रिकेट एसोसिशन (रूष्ट्र)द्वारा आयोजित किसी भी मैच में खेलने नहीं दिया जाएगा. नाबालिग होने के कारण इस खिलाड़ी के नाम को उजागर नहीं किया गया है. जांच कमेटी के सामने इस लड़के ने अपनी गलती मानी. कहा जा रहा है कि मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के बाक़ी साथियों के सामने कपड़े उतार लिए. इसके अलावा गंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया. दोषी लड़के के कोच और परिवारवालों ने कहा, हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.,,

No comments