6 जैड में कचरा नहीं डालने पर अड़े ग्रामीण
- जिला कलक्टर ने वार्ता के लिए बुलाया
श्रीगंगानगर। चक 6 जैड में नगर परिषद की ओर से डाले जा रहे कचरे का विरोध ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी जारी रखा। सुबह राजकुमार सैनी, विजय सिंह, जगमाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण इक_ा हुए और नगर परिषद की ट्रालियों व कचरे से भरे टैम्पो को 6 जैड की और जाने से रोक दिया। नगर परिषद के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से समझाईश करते हुए उन्हें बताया कि कई साल पहले नगर परिषद की और से 6 जैड वाली भूमि कचरा संग्रहण और हड्डारोड़ी के लिए ही खरीदी गई थी। तत्कालीन बोर्ड द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव भी पास किया गया था। लेकिन इस पर ग्रामीण नहीं माने।
बाद में नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम लाल पुरानी आबादी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाईस की। समझाईश के दौरान ग्रामीणों को बताया कि समस्या का समाधान प्रशासन के स्तर पर हो सकता है। पुलिस की समझाईश पर ग्रामीणों ने कल से रोक रखे नगर परिषद के वाहनों को एक बार खाली करने की सहमती दी। लेकिन और कचरा हड्डारोड़ी स्थल पर नहीं डालने की चेतावनी भी दे दी। बाद में राजकुमार सैनी सहित अन्य ग्रामीण जिला कलक्टर से मिलने पहुंच गए।
दोपहर में समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों की जिला कलक्टर से वार्ता नहीं हो पाई थी। राजकुमार सैनी ने बताया कि जिला कलक्टर मिटिंग में व्यस्त है। इस मिटिंग के बाद ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे और जिला कलक्टर को बताएंगे कि नगर परिषद पूर्व में किए लिखित समझौते से मुकर रही है।
श्रीगंगानगर। चक 6 जैड में नगर परिषद की ओर से डाले जा रहे कचरे का विरोध ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी जारी रखा। सुबह राजकुमार सैनी, विजय सिंह, जगमाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण इक_ा हुए और नगर परिषद की ट्रालियों व कचरे से भरे टैम्पो को 6 जैड की और जाने से रोक दिया। नगर परिषद के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से समझाईश करते हुए उन्हें बताया कि कई साल पहले नगर परिषद की और से 6 जैड वाली भूमि कचरा संग्रहण और हड्डारोड़ी के लिए ही खरीदी गई थी। तत्कालीन बोर्ड द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव भी पास किया गया था। लेकिन इस पर ग्रामीण नहीं माने।
बाद में नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम लाल पुरानी आबादी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाईस की। समझाईश के दौरान ग्रामीणों को बताया कि समस्या का समाधान प्रशासन के स्तर पर हो सकता है। पुलिस की समझाईश पर ग्रामीणों ने कल से रोक रखे नगर परिषद के वाहनों को एक बार खाली करने की सहमती दी। लेकिन और कचरा हड्डारोड़ी स्थल पर नहीं डालने की चेतावनी भी दे दी। बाद में राजकुमार सैनी सहित अन्य ग्रामीण जिला कलक्टर से मिलने पहुंच गए।
दोपहर में समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों की जिला कलक्टर से वार्ता नहीं हो पाई थी। राजकुमार सैनी ने बताया कि जिला कलक्टर मिटिंग में व्यस्त है। इस मिटिंग के बाद ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे और जिला कलक्टर को बताएंगे कि नगर परिषद पूर्व में किए लिखित समझौते से मुकर रही है।
No comments