Breaking News

10 रुपये के लिए रिक्शा चालक ने महिला की पीट-पीटकर कर दी हत्या

मुंबई। बांगुर नगर पुलिस ने एक रिक्शा चालक को 40 वर्षीय महिला की हत्या के मामले गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब के नशे में 10 रुपये मांगने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद गुस्साए आरोपी ने महिला की लाश को अपने ही रिक्शा पर रखा और खाड़ी के पास कीचड़ में फेंक कर फरार हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी की शाम 5 बजे बांगुर पुलिस को सूचना मिली थी कि खाड़ी के पास के कीचड़ में एक महिला बेहोश पड़ी है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

No comments