हर 1 मिनट में नोवाक जोकोविच ने कमाए 2 लाख रुपये
नई दिल्ली। वल्र्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने रविवार को राफेल नडाल पर जीत दर्ज कर अपना सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता। इसके साथ ही उन्हें विनर के तौर पर 41 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 209592000) इनाम के तौर पर मिले। अपने 15वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए नोवाक ने कोर्ट पर 843 मिनट बिताए यानी कोर्ट पर बिताए उनके एक मिनट की कीमत रही करीब दो लाख 48 हजार रुपये रही।
No comments