
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को नॉटिंगम टेस्ट जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम ने कभी खुद पर भरोसा करना बंद नहीं किया। उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के हाथों सीरीज के पहले दो टेस्ट हारने के बाद कई लोगों का भरोसा टीम पर से उठ गया था। कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 203 रन से जीता। मैच में कुल 200 रन बनाने वाले विराट कोहली (97 और 103 रन) ने कहा, 'हम सीरीज में 0-2 से पीछे थे और कई लोगों का भरोसा हम पर से उठ गया था लेकिन हमें खुद पर भरोसा था और यही वजह है कि अब अंतर 1-2 का है।
No comments