Breaking News

हार से निराश जो रूट ने साधा इंग्लैंड की खराब फील्डिंग पर निशाना

नई दिल्ली। मेहमान भारत के खिलाफ नॉटिंगम टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट काफी निराश नजर आए। रूट ने इस नतीजे के बाद अपनी टीम की खराब फील्डिंग पर निशाना साधा। रूट ने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मौके बनाए लेकिन हम उन मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हुए। इस मैच में हमने स्लिप में 12 कैच छोड़े लेकिन हम इसे सुधारने का लगातार प्रयास करते रहेंगे। बुधवार को नॉटिंगम में भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर सीरीज में शानदार वापसी की है। भारतीय टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया सीरीज में अब भी 1-2 से पिछड़ रही है। इंग्लैंड ने इस मैच में युवा ऑलराउंडर सैम करन के स्थान पर बेन स्टोक्स को शामिल किया।

No comments