Breaking News

एयर इंडिया ने पायलटों के भत्तों का किया भुगतान

नई दिल्ली। संकट का सामना कर रही सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने अपने पायलटों के जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान कर दिया है। काफी देरी के बाद कंपनी ने यह भुगतान किया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी के पायलटों ने चेतावनी दी थी कि यदि उनके भत्तों का भुगतान नहीं किया गया तो वह उड़ान परिचालन रोक देंगे। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 'जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान 20 अगस्त को कर दिया गया है। सूत्रों ने जानकारी दी कि नियमानुसार उड़ान भत्ते का भुगतान दो माह बाद किया जाता है। इस प्रकार जून के भत्तों का भुगतान एक अगस्त को किया जाना चाहिए था।

No comments