
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बाड़मेर जिले में एक सितंबर से राजस्थान गौरव यात्रा शुरू होने वाली है. उसके पूर्व तैयारियों को लेकर गौरव यात्रा संभाग के प्रभारी चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने बुधवार को बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की. बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. जालम सिंह रावलोत और यात्रा संयोजन आदुराम मेगवाल की ओर से जिला स्तरीय तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही मंडल अध्यक्षों की ओर से विधानसभावार की जा रही तैयारियों की जानकारी मंत्री समूह को दी गई. साथ ही मंत्री समूह की ओर से विधानसभावार तैयारियां, सभा, स्वागत तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए. संभागीय प्रभारी व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने केंद्र व राज्य सरकार की कल्यणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से इस गौरव यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
No comments