Breaking News

अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश को हर चौराहे पर रिसीव करेंगे योगी के मंत्री

नई दिल्ली। 23 अगस्त को राजधानी लखनऊ के झूलेलाल पार्क में अटल जी की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें शहर के तमाम गणमान्य लोगों के साथ ही बीजेपी के मंत्री, नेता और आमजन शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश लेकर गुरुवार को लखनऊ आएंगे। इस दौरान अटल जी की अस्थियों के कलश की राजधानी में यात्रा निकाली जाएगी। खास बात ये रहेगी की, जिन इलाकों या चौराहों से कलश यात्रा निकाली जाएगी, वहां पूर्व पीएम के अस्थि कलश के स्वागत के लिए योगी सरकार के मंत्री पहले से खड़े रहेंगे और उनको श्रद्धांजलि देंगे।

No comments