सीकर के एनएच-52 पर मार्च तक शुरू होंगे हाईटेक कैमरे, ऑटोमैटिक चालान सिस्टम लागू
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों को अत्याधुनिक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में राजस्थान के एनएच-52 पर सीकर से बीकानेर के बीच ट्रैफिक निगरानी को और मजबूत किया गया है. यहां 37 स्थानों पर हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे ओवरस्पीडिंग, गलत लेन में वाहन चलाने, गलत दिशा में गाड़ी दौड़ाने, सीट बेल्ट और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगातार नजर रखेंगे.
जैसे ही कोई वाहन चालक नियम तोड़ेगा, कैमरा हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के माध्यम से वाहन की पहचान कर लेगा. इसके बाद बिना किसी ट्रेफिक पुलिस के हस्तक्षेप के वाहन मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ऑटोमैटिक ई-चालान भेज दिया जाएगा.

No comments