माघ मेला: एरावत घाट पर 13 राज्यों के श्रद्धालु करेंगे मौनी अमावस्या का महास्नान
माघ मेला के आगामी प्रमुख स्नान पर्वों मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के दूसरे दिन ही विशेष व्यवस्था की जाने लगी है।
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग घाटों पर स्नान की व्यवस्था होने जा रही है।मध्य उप्र व पश्चिमी उप्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं को सेक्टर एक, सेक्टर दो व पांच तथा छह के घाटों पर स्नान कराया जाएगा। गुजरात, महाराष्ट्र व दक्षिण भारत के राज्यों के लिए सेक्टर चार व सात के घाट निर्धारित किए जा रहे हैं।
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग घाटों पर स्नान की व्यवस्था होने जा रही है।मध्य उप्र व पश्चिमी उप्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं को सेक्टर एक, सेक्टर दो व पांच तथा छह के घाटों पर स्नान कराया जाएगा। गुजरात, महाराष्ट्र व दक्षिण भारत के राज्यों के लिए सेक्टर चार व सात के घाट निर्धारित किए जा रहे हैं।

No comments