छवि मेडिकेयर में महिलाओं के लिए अत्याधुनिक रेडियोलॉजी व फीटल इंटरवेंशन सुविधाएं
श्रीगंगानगर शहर के गगन पथ, बीसीए के सामने स्थित छवि मेडिकेयर अब महिलाओं के लिए रेडियोलॉजी और फीटल इंटरवेंशन की अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह केंद्र शहर की एकमात्र महिला रेडियोलॉजिस्ट डॉ. छवि बंसल द्वारा संचालित है, जिन्हें महिला स्वास्थ्य, गर्भावस्था और फीटल डायग्नोस्टिक्स में विशेष अनुभव प्राप्त है।
केंद्र में एमनियोसेंटेसिस, सीवीएस सहित अन्य जटिल फीटल प्रक्रियाएं नियमित रूप से की जा रही हैं, जिससे गर्भस्थ शिशु से जुड़ी गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान संभव हो पा रही है। इसके साथ ही यहां सलाईन सोनो हिस्टेरोओग्राफी जैसी विशेष जांच सुविधा उपलब्ध है, जो बिना ऑपरेशन के महिलाओं में बांझपन के कारणों का सटीक मूल्यांकन करती है।

No comments