Breaking News

श्री रामदेव पशु मेला : बैल कैसे जाएंगे बाहर, अभी से तैयारी कर ले सरकार

नागौर जिला मुख्यालय पर आगामी 19 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व विख्यात राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले को लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, दूसरी तरफ नागौर जिले में वर्षों से आयोजित होने वाले तीन राज्य स्तरीय पशु मेलों से खरीदे गए गोवंश के अंतरराज्यीय परिवहन में आ रही लगातार बाधाओं को लेकर पशुपालकों की चिंता बढ़ती जा रही है। बीते दो वर्षों में गो तस्करी को लेकर कभी पशु मेलों में हंगामा किया गया तो कभी रास्ते में बैलों से भरे ट्रकों को रोककर बैलों को खाली करवा दिया गया, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

No comments