Breaking News

संसारिक चीजों से प्रेम कम करें और भक्ति भाव पर ध्यान दें,: स्वामी रामाचार्य


संसारिक चीजों से प्रेम कम करें और भक्ति भाव पर ध्यान दें, क्योंकि संसार में प्रेम करने वाला कुछ है ही नहीं, ये तो केवल ड्यूटी निभानी है, जिस चीज से आप प्रेम कर रहे हैं, वो सब कुछ मोह माया है वो एक दिन सब कुछ यहीं रह जाना है। यह संबोधन श्री बिश्नोई मंदिर बुड्ढा जोहड़ में आयोजित श्री जांभाणी हरिकथा के पहले दिन स्वामी रामाचार्य महाराज ने कहे।
उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि जब गुरु महाराज जाम्भोजी भगवान से प्रेम होने लगेगा, तो भगवान को अपने आप मानने लग जाओगे। जाम्भोजी भगवान ने हमेशा धर्म के मार्ग पर चलने के लिए 29 नियम दिए थे, उसमें से अगर कोई 20 नियम मानता है तो उसके कोई रोग नहीं लगता है। 

No comments