Breaking News

मंदिर में चोरी, फिर भगवान से हाथ जोड़कर मांगी माफी. 'भावुक चोर' पकड़ा गया


मंदिर में चोरी कर भगवान के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने वाला चोर पुलिस से नहीं बच सका. झांसी के गरौठा इलाके में स्थित मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. जो वीडियो वायरल है, उसमें देखा जा सकता है कि मंदिर में चोरी के बाद चोर भावुक हो गया और दो बार हाथ जोड़ते हुए भगवान से माफी मांगी.
गरौठा क्षेत्र के मढ़ां रोड पर स्थित मंदिर में चोर ने रात में ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर माता के श्रृंगार में चढ़े कीमती जेवरात चोरी कर लिए. चोरी के बाद मंदिर से बाहर निकलते समय आरोपी दो बार भगवान के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया.

No comments