राजस्थान में पतंगबाजी के कारण 4 मौत, 140 घायल
राजस्थान में मकर संक्रांति पर लोगों ने दिनभर पतंगबाजी की। इस दौरान ये काटा, वो काटा का शोर गूंजता रहा। इसके बाद शाम होते ही जमकर आतिशबाजी हुई। जयपुर में 6 साल के बच्चे की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई। कोटा में बुधवार को एक 5 साल के मासूम का मांझे गला कट गया था। गुरुवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जयपुर में मांझे और पतंग से जुड़े हादसों में घायल 140 से ज्यादा लोग इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचे। भीलवाड़ा में पतंग लूटने के विवाद में युवक की हत्या कर दी। सिरोही में 7 महीने के बच्चे का चाइनीज मांझे से गला कट गया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments