Breaking News

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, बर्फ जमी, कोहरा छाया:विजिबिलिटी 50 मीटर, 10 शहरों में अलर्ट

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 10 शहरों में तेज सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है। अलवर सहित नेशनल कैपिटल रीजन के कई इलाकों सर्दी का असर अधिक है।
यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के करीब रहा। उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ में सुबह कोहरा भी रहा। हालांकि, मकर संक्रांति बाद से सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
तेज सर्दी के साथ कोहरा भी राजस्थान में परेशानी बढ़ा रहा है। मंगलवार सुबह भी चित्तौडग़ढ़, उदयपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा रहा। यहां कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक ही रही। उदयपुर में घने कोहरे की आशंका के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है।

No comments