धौलपुर में नकली घी बनाने की शिकायत पर छापा:खाद्य विभाग ने फैक्ट्री परिसर को किया सील
धौलपुर में नकली घी बनाने की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने रीको क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारा और जांच के बाद परिसर को सील कर दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम् सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर की गई। विभाग को नकली घी बनाए जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने रीको क्षेत्र में अल्फा फैक्ट्री के पास स्थित परिसर की जांच की।
छापे के दौरान दोनों परिसरों में केवल चौकीदार मौजूद था। जांच पूरी होने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने दोनों फैक्ट्री परिसरों को सील कर दिया।

No comments