Breaking News

राजस्थान में सप्लाई हो रहा था 3 करोड़ का गांजा:उड़ीसा से ट्रक में भरकर ला रहे थे

उड़ीसा से राजस्थान में सप्लाई हो रहा तीन करोड़ का गांजा टोंक डीएसटी टीम ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये गांजा प्रदेश के तीन जिलों में तस्करों को सप्लाई होना था।
टोंक डीएसटी टीम ने जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर एक ट्रक को रुकवाया था। इसकी जांच करने पर इसमें 500 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ है।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि ये गांजा जिले के देवली के हनुमान नगर इलाके में जाना था। जांच में सामने आया कि यहां से छोटे-छोटे सप्लायर के माध्यम से इसे भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक जिले में सप्लाई करना था।

No comments