राजस्थान में कुक-कम-हेल्पर को मिल सकती है बड़ी सौगात
राजस्थान में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील पकाने वाली कुक-कम-हेल्पर्स के लिए अच्छी खबर आ सकती है. जयपुर जिले के प्रभारी और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने दूदू के विधानी गांव में आयोजित 'रात्रि चौपालÓ के दौरान मानदेय बढ़ाने की मांग पर सकारात्मक संकेत दिए हैं.
मंत्री जोगाराम पटेल देर रात दूदू के विधानी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं. चिकित्सा, सड़क और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करते हुए मंत्री ने दावा किया कि कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने आगामी राज्य बजट को लेकर ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे.
मंत्री जोगाराम पटेल देर रात दूदू के विधानी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं. चिकित्सा, सड़क और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करते हुए मंत्री ने दावा किया कि कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने आगामी राज्य बजट को लेकर ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे.

No comments