डेढ़ किलो अफीम सहित युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने लखूवाली से इंदिरा गांधी नहर से रावतसर मार्ग पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया।
एसआई ज्योति ने पुलिस दल के साथ कार्यवाही करते हुए पुलिस को देख कर छिपने वाले युवक हबीब अजमेरी पुत्र पीरू अजमेरी निवासी पानमोडी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक किलो 460 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की जामा तलाशी में एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, 1130 रुपये नकद, आधार कार्ड व अन्य सामान भी मिला, जिसे जांच के लिए जब्त किया गया है।

No comments