जयपुर में आर्मी डे परेड की आज आखिरी रिहर्सल:हेलीकॉप्टर चेतक से फूल बरसाए; 15 जनवरी को होगा मुख्य आयोजन
जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड को लेकर आज मंगलवार को इसकी आखिरी फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है। इससे पहले 9 और 11 जनवरी को परेड की रिहर्सल गई थी। हेलिकॉप्टर फ्लाई पास्ट के साथ रिहर्सल की शुरुआत की गई। 5 हेलिकॉप्टर का काफिला परेड रोड के ठीक ऊपर से गुजरा। जिसमें अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर के साथ स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड भी शामिल रहा। आखिरी रिहर्सल को लेकर बड़ी संख्या में लोग महल रोड पहुंच रहे हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

No comments