वर्क वीजा के नाम पर युवक से 6.40 लाख रुपये की ठगी
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र के गुरूनानक बिहार में रहने वाले एक युवक को वर्क वीजा पर विदेश भेजने का झांसा देकर 6.40 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त हरदीप सिंह की रिपोर्ट पर तीन युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
ठगी के शिकार हरदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि सत्र 2014-15 में बी.एड. के दौरान कमलदीप सिंह निवासी 14 पीएस पदमपुर से जान-पहचान हुई। बाद में कमलदीप सिंह, उसका भाई पवनदीप सिंह और मित्र अर्जुन गोदारा जंक्शन में हैलसियन क्लासेज के नाम से इंस्टीट्यूट चलाते थे और विदेश भेजने का काम करते थे। जनवरी 2024 में आरोपियों ने पीडि़त को जॉर्जिया वर्क वीजा पर भेजने की गारंटी दी और कुल खर्च 6.40 लाख रुपये बताया।

No comments