लोहड़ी पर्व को लेकर बाजार में रही खासी रौनक
लोहड़ी पर्व एवं मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के सभी बाजारों में मंगलवार दोहर को लोगों की खासी रौनक रही।
लोगों ने आज शाम को मनाई जाने वाली लोहड़ी के लिए शहर के गोलबाजार, दुर्गा मंदिर मार्केट, उदाराम चौक मार्केट, एसएसबी रोड मार्केट, गऊशाला मार्ग मार्केट, रविन्द्र पथ मार्केट में आज जमकर मंूगफली, रेवड़ी, गजक, मरूंडा, पोपकॉर्न, खजूर, घेवर सहित रिश्तेदारों एवं मित्रों को देने के लिए ड्राईफू्रट व मिष्ठान और उपहारों की खरीददारी की जा रही है।
वहीं युवाओं में कल मकर संक्रान्ति पर पतंग उड़ाने की होड़ लगी हुई है। किशोर और युवाओं द्वारा भी आज रंग-बिरंगे पतंग एवं मांझे की जमकर खरीददारी की जा रही है।

No comments