भारत में क्रिप्टो निवेशकों के लिए नए सख्त नियम लागू
भारत सरकार ने क्रिप्टो सेक्टर में सुरक्षा और पहचान को लेकर सख्त नियम लागू कर दिए हैं। अब सिर्फ पैन कार्ड या किसी दस्तावेज़ के अपलोड करने से अकाउंट नहीं खुलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि हर निवेशक की सही पहचान सुनिश्चित हो और क्रिप्टो के जरिए कोई अवैध गतिविधि न हो।
अब भारत में काम करने वाले सभी क्रिप्टो एक्सचेंज को वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर माना जाएगा। इसका मतलब है कि इन पर वही सख्ती लागू होगी, जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों पर होती है।
नए नियमों के अनुसार, अकाउंट बनाने के समय लाइव सेल्फी देना होगा। यह कोई सामान्य फोटो नहीं होगी। इसमें सॉफ्टवेयर यह सुनिश्चित करेगा कि फोटो असली व्यक्ति की है।
अब भारत में काम करने वाले सभी क्रिप्टो एक्सचेंज को वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर माना जाएगा। इसका मतलब है कि इन पर वही सख्ती लागू होगी, जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों पर होती है।
नए नियमों के अनुसार, अकाउंट बनाने के समय लाइव सेल्फी देना होगा। यह कोई सामान्य फोटो नहीं होगी। इसमें सॉफ्टवेयर यह सुनिश्चित करेगा कि फोटो असली व्यक्ति की है।

No comments