Breaking News

रेलवे स्टेशन पर लावारिश में मिले बुजुर्ग व बच्चे का आश्रम भिजवाया


श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को लावारिश हालत में मिले एक बुर्जग और बच्चे को आज अपना घर आश्रम सेवादारों के सुपुर्द किया गया। 
इस मौके पर रेलवे पुलिस के अधिकारी डूंगरराम ने अपना घर आश्रम के सेवादार पुरुषोत्तम नागपाल को लावारिश हालत में मिले एक बुजुर्ग और एक बच्चे को सौंपकर आश्रम पहुंचाया। 

No comments