आर्मी-डे परेड में सेना संग हिस्सा लेंगी राजस्थान की बेटियां
जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड को तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी परेड में स्कूली लड़कियों का एक बैंड भी शामिल होगा, जिसका संबंध राजस्थान से ही है। यह पहला मौका है जब स्टूडेंट बैंड आर्मी डे परेड में शामिल होगा। हालांकि यह बैंड पिछले 66 साल से लगातार दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देता आया है।
राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस की परेड से लेकर आर्मी डे की परेड तक इस बैंक की यात्रा बहुत रोमांचकारी रही है। ये बैंड है झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे की बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं का।
राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस की परेड से लेकर आर्मी डे की परेड तक इस बैंक की यात्रा बहुत रोमांचकारी रही है। ये बैंड है झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे की बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं का।

No comments