Breaking News

चांदी की 'महा-छलांग': जनवरी में ही 3 लाख तक जा सकती है कीमत

निवेश की दुनिया में इस समय सफेद धातु यानी चांदी 'सुपरसोनिक' रफ्तार से दौड़ रही है। मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को सर्राफा बाजार ने एक ऐसा इतिहास रचा, जिसकी कल्पना कुछ समय पहले तक नामुमकिन थी। सवेरे कारोबार शुरू होते ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर चांदी ने 1,920 की जबरदस्त बढ़त के साथ 2,70,890 प्रति किलोग्राम का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर छू लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि मात्र पिछले 12 दिनों के भीतर ही चांदी की चमक 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुकी है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में प्रति किलो 29,000 का इजाफा हुआ है।

No comments