Breaking News

जोधपुर के घी कारोबारी के 5 ठिकानों पर छापे:मालाणी डेयरी ग्रुप पर कार्रवाई जारी, करोड़ों की कर चोरी का संदेह

जोधपुर में घी के बड़े कारोबारी समूह मालाणी डेयरी पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आज गुरुवार 15 जनवरी की अलसुबह शहर में स्थित समूह के पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
यह कार्रवाई व्यवसायी घनश्याम सोनी और उनके जुड़ी फर्मों पर की जा रही है। इनमें मंडोर मंडी, न्यू पॉवर हाउस रोड, बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया, भीतरी शहर स्थित पैतृक निवास और शास्त्री नगर स्थित बंगले पर सुबह से ही आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की छानबीन कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार अलसुबह करीब इन ठिकानों पर दस्तक दी। कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने या अंदर से बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई है।

No comments