पंजाब में आज रोकी जाएंगी ट्रेन | SBT News | Punjab News
About This Video: पंजाब में आज 5 दिसंबर को किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने का बड़ा ऐलान किया गया है। किसान संगठनों ने एक बार फिर “रेल रोको आंदोलन” की कॉल दी है, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जरूरी चेतावनी: अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले पूरी स्थिति जरूर चेक करें। जानकारी के अनुसार— ➡️ यह कॉल किसान-मजदूर मोर्चा और किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दी है ➡️ आंदोलन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चलेगा ➡️ पंजाब के 19 जिलों में 26 स्थानों पर ट्रेनें रोक दी जाएंगी ➡️ इस दौरान ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप रह सकता है रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अलर्ट रहने और यात्रा में बदलाव की सलाह दी है। पूरी अपडेट जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें… अगर वीडियो उपयोगी लगे तो LIKE करें, SHARE करें, SUBSCRIBE करें और Bell Icon दबाएं, ताकि रेल और यात्रा से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आपको SBT News पर सबसे पहले मिले। 👉 Support SBT News — आपका साथ ही हमारी ताकत है ❤️ #RailRoko #PunjabFarmers #BreakingNews #TrainAlert #SBTNews #FarmerProtest #RailwayUpdate #PunjabNews #TravelWarning #RailwayDisruption
No comments