Breaking News

भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अच्छी खबर -इन दो देशों में जाना अब और भी आसान

भारतीयों के लिए मध्य पूर्व की यात्रा अब और आसान होने वाली है। भारत और सऊदी अरब के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते पर हाल ही में हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे दोनों देशों में राजनयिक, विशेष और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों की आवाजाही सरल हो जाएगी।
रियाद में हुई इस बैठक में भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री अब्दुलमजीद बिन राशिद अलस्मरी शामिल थे। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय वीजा छूट समझौते के सभी प्रावधानों पर सहमति बनाई और इसे औपचारिक रूप दिया। 

No comments