Breaking News

गृह रक्षा विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित


श्रीगंगानगर में राजस्थान गृह रक्षा विभाग के स्थापना दिवस समारोह के तहत अर्बन और बॉर्डर होमगाड्र्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सी कम्पनी मिर्जेवाला में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सीनियर स्टाफ ऑफिसर स्वाति शर्मा और गण समादेष्टा महेंद्र सिंह ने वॉलीबॉल मैच का टॉस कर किया। 
वॉलीबॉल में अर्बन होमगाड्र्स की टीम विजेता रही, जबकि रस्साकस्सी में बॉर्डर होमगाड्र्स की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में प्लाटून कमांडर काशी राम, विरेन्द्र सिंह, रविप्रकाश समेत स्टाफ और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

No comments