विशाल अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह 28 को
श्रीगंगानगर अग्रोहा विकास ट्रस्ट की ओर से विशाल अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 28 दिसम्बर रविवार को सायं 2:30 से 5 बजे तक दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष शिक्षाविद राजेन्द्र लोहिया ने बताया कि समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्रवाल समाज के छात्र-छात्राओं एवं राजकीय सेवाओं में चयनित युवक-युवतियों का सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, विश्वविद्यालय स्तर पर कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि संकाय में स्नातक व अधिस्नातक स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, अग्रवाल समाज के सीए फाइनल, आईएएस, आरएएस तथा खेल प्रतियोगिताओं में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार विजेता युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
No comments