Breaking News

गली में कचरा डालने की रंजिश में सिर फोड़ा


हनुमानगढ़ के थाना भिरानी क्षेत्र के गांव सागड़ा में गली में कचरा डालने को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर लाठी-डंडे व ईंट से हमला करके सिर फोड़ दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सागड़ा निवासी विनोद कुमार पुत्र प्रेमराज जाट ने रिपोर्ट में बताया कि पड़ोसी वेदप्रकाश शर्मा द्वारा गली में कचरा डालने व खूंटे गाड़कर पशु बांधने से आवागमन बाधित होता था। 
इस पर आपत्ति जताने से आरोपी उससे नाराज होकर रंजिश रखने लगा। 16 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे जब वह खेत से घर लौट रहा था, तब आरोपी ने रास्ता रोककर गाली-गलौच की और लाठी व ईंट से सिर फोड़ दिया।

No comments