Breaking News

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, माघ मेला 2026 में 336 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था

प्रयागराज में साल 2026 में आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। पूर्वांचल के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने बसों के संचालन का एक मेगा प्लान तैयार किया है।
प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले यात्रियों के लिए सफर अब और भी आसान होने वाला है। परिवहन विभाग ने वाराणसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों- वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, और भदोही समेत 8 जिलों से कुल 336 अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया है। 

No comments