Breaking News

मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने वाली गैँग का खुलासा

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने ऑपरेशन अश्ववेग के तहत मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। चुराई 46 बैटरियां व घटना मे उपयोग में ली गई स्कार्पियो को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही है।
बालोतरा एसपी रमेश ने बताया- चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा कर शत-प्रतिशत बरामद करने और आरोपियों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन अश्ववेग चलाया जा रहा है।

No comments