प्रधानाचार्य पदोन्नति काउंसलिंग स्थगित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्य पदोन्नति से जुड़ी ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार वर्ष 2024-25 के लिए डीपीसी के तहत प्रधानाचार्य एवं समकक्ष पदों की रिक्तियों पर पदस्थापन के लिए प्रस्तावित ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेशों तक स्थगित किया है।
आदेश में बताया कि काउंसलिंग कार्यक्रम 10 दिसंबर को जारी किया था। इसके माध्यम से नियमित डीपीसी वर्ष 2024-25 के तहत पदोन्नति पर पदस्थापन की प्रक्रिया प्रस्तावित थी। जाट ने स्पष्ट किया कि काउंसलिंग को फिलहाल रोक दिया है तथा नई तिथियों के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से सूचित किया जाएगा।
आदेश में बताया कि काउंसलिंग कार्यक्रम 10 दिसंबर को जारी किया था। इसके माध्यम से नियमित डीपीसी वर्ष 2024-25 के तहत पदोन्नति पर पदस्थापन की प्रक्रिया प्रस्तावित थी। जाट ने स्पष्ट किया कि काउंसलिंग को फिलहाल रोक दिया है तथा नई तिथियों के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से सूचित किया जाएगा।

No comments