Breaking News

झूंझुनूं में कुत्तों का खौफ, बाइक सवार अब निशाने पर

झुंझुनूं में आवारा कुत्तों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि शहर में आमजन का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, डॉग बाइट के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे बाइक सवार लोग भी अब कुत्तों के हमले का शिकार बन रहे हैं।
शहर के दो नंबर रोड, स्टेशन मार्ग, चूरू मार्ग और हवाई पट्टी क्षेत्र जैसे प्रमुख और व्यस्त स्थानों पर ये घटनाएं सबसे ज्यादा सामने आ रही हैं। बीडीके अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, पिछले एक महीने में ही तीन सौ से अधिक लोग कुत्तों के काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं।

No comments