दिसंबर में छूटा पसीना, जैसलमेर में मौसम का यू-टर्न
जैसलमेर में मौसम के मिजाज ने अचानक करवट बदल ली है। कड़ाके की ठंड की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अब दिसंबर के महीने में भी दोपहर के समय गर्मी का एहसास हो रहा है। जैसलमेर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है। मौसम में आए इस अचानक 'यू-टर्नÓ ने पिछले दिनों छाए घने कोहरे और सर्दी के असर को पूरी तरह गायब कर दिया है।
मौसम विभाग की माने तो लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं रुक गई हैं। इसी वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग की माने तो लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं रुक गई हैं। इसी वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

No comments