कोटा बार एसोसिएशन चुनाव की दोबारा काउंटिंग की मांग:तीन वकीलों ने लगाई याचिका
कोटा बार एसोसिएशन चुनाव की दोबारा काउंटिंग कराने की मांग को लेकर तीन वकीलों ने निर्वाचन विभाग में याचिका लगाई है। वकीलों ने पुस्तकालय सचिव व कार्यकारिणी सदस्य के वोटों की फिर से गिनती करवाकर परिणाम घोषित करने की मांग की है। याचिका पर 22 दिसंबर को सुनवाई होनी है।
याचिकाकर्ता महाबाहु सिंह राणा ने बताया कि वे इस चुनाव में पुस्तकालय सचिव पद पर प्रत्याशी रहे। उनकी 7 वोट से हार हुई। इस चुनाव में 1504 वकीलों ने मतदान किया था। काउंटिंग के दिन हमें पड़े मत दिखाए नहीं गए। काउंटिंग के समय कुछ दूरी पर बिठाया गया। जिसके चलते मेरे पक्ष में आए वोटों की गणना करने व देखने मे असमर्थ रहा।
याचिकाकर्ता महाबाहु सिंह राणा ने बताया कि वे इस चुनाव में पुस्तकालय सचिव पद पर प्रत्याशी रहे। उनकी 7 वोट से हार हुई। इस चुनाव में 1504 वकीलों ने मतदान किया था। काउंटिंग के दिन हमें पड़े मत दिखाए नहीं गए। काउंटिंग के समय कुछ दूरी पर बिठाया गया। जिसके चलते मेरे पक्ष में आए वोटों की गणना करने व देखने मे असमर्थ रहा।

No comments