पार्वती बांध से 9 को नहर में खोला जाएगा पानी
धौलपुर में पार्वती आंगई बांध जल वितरण समिति की बैठक जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में नहर कोठी बसेड़ी में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्वती बांध परियोजना की मुख्य नहर को 9 दिसंबर को खोलने का निर्णय लिया गया।
वर्तमान में पार्वती बांध में 3902.56 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। इसमें से 435.86 एमसीएफटी डेड-स्टोरेज और 200 एमसीएफटी पेयजल के लिए आरक्षित है। सिंचाई के लिए 3227.68 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। मुख्य नहर को इसकी अधिकतम क्षमता पर संचालित करने पर इसे कुल 106 दिनों तक चलाया जा सकेगा।
वर्तमान में पार्वती बांध में 3902.56 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। इसमें से 435.86 एमसीएफटी डेड-स्टोरेज और 200 एमसीएफटी पेयजल के लिए आरक्षित है। सिंचाई के लिए 3227.68 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। मुख्य नहर को इसकी अधिकतम क्षमता पर संचालित करने पर इसे कुल 106 दिनों तक चलाया जा सकेगा।

No comments