Breaking News

धर्म परिवर्तन मामले में सर्वसमाज ने किया प्रदर्शन


श्रीकरणपुर कस्बे में धर्म परिवर्तन के कथित मामले को लेकर सर्व समाज और विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय और पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सर्वसमाज के संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि पुलिस गुरुवार रात विदेशी नागरिकों सहित कुछ लोगों को पकड़ा था।
सर्व समाज ने अपने ज्ञापन में बताया कि श्रीकरणपुर क्षेत्र में पिछले 8-10 साल से कुछ लोग निजी स्वार्थों के लिए भोले-भाले और गरीब तबके के लोगों का धन के लालच में या जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। 

No comments