धर्म परिवर्तन मामले में सर्वसमाज ने किया प्रदर्शन
श्रीकरणपुर कस्बे में धर्म परिवर्तन के कथित मामले को लेकर सर्व समाज और विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय और पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सर्वसमाज के संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि पुलिस गुरुवार रात विदेशी नागरिकों सहित कुछ लोगों को पकड़ा था।
सर्व समाज ने अपने ज्ञापन में बताया कि श्रीकरणपुर क्षेत्र में पिछले 8-10 साल से कुछ लोग निजी स्वार्थों के लिए भोले-भाले और गरीब तबके के लोगों का धन के लालच में या जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं।

No comments